गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mukesh Chowdhry and Mohsin Khan in serious doubt for IPL 2023
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (18:21 IST)

IPL 2023 शुरु होने से पहले ही चोटिल हुए यह 2 भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

IPL 2023 शुरु होने से पहले ही चोटिल हुए यह 2 भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज - Mukesh Chowdhry and Mohsin Khan in serious doubt for IPL 2023
काइल जेमिसन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी विभाग में एक और बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज, मुकेश चौधरी जिसने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में सभी को प्रभावित किया था, वे वह आईपीएल के इस सीजन में खेलने के लिए फिट नहीं हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के मोहसिन खान की आईपीएल में मौजदगी भी अभी साफ़ तौर से निश्चित नहीं है। 

पिछले साल की नीलामी से मुकेश और मोहसिन को क्रमशः 20-20 लाख रुपये  में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने  में खरीदा था। मोहसिन ने अपनी टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाने में काफी मदद की थी।  उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लेकर अपना पहला आईपीएल सीजन समाप्त किया। उनका इकॉनमी-रेट था 5.96 . मुकेश ने अपने डेब्यू सीज़न में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अपने नाम पर प्रभावशाली 16 विकेट लेकर प्रतियोगिता को समाप्त करके सभी को प्रभावित किया।
 मुकेश अभी पीठ की चोट से गुज़र रहे हैं और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग ले रहे हैं वहीँ, मोहसिन लखनऊ टीम के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं, संभावना है कि वह पूरे सत्र के दौरान टीम के साथ समय बिताएंगे।

 सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने क्रिकबज को बताया “हम मुकेश पर इंतजार कर रहे हैं लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वह पिछले साल हमारे गेंदबाजी के मुख्य आधारों में से एक थे। अगर वह चूक गए तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।"
ये भी पढ़ें
WIPL Final में पहुंची मुंबई इंडियन, यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदा