1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. England Allrounder and a RCBian Will Jack ruled out of IPL 2023
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 16 मार्च 2023 (12:20 IST)

IPL 2023 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर हुआ बाहर

बैंगलोर: इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हरफनमौला विल जैक्स चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 से बाहर हो गये हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
 
आरसीबी ने दिसंबर की नीलामी में जैक्स को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। मीरपुर में बंगलादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए जैक्स की मांसपेशियों में चोट लग गयी थी। इस सप्ताह के शुरू में स्कैन और एक विशेषज्ञ के परामर्श के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होने के लिये मजबूर होना पड़ा।
यह चोट जैक्स के लिये बड़ा झटका है। वह आईपीएल में पहली बार खेलते हुए भारतीय परिस्थितियों से परिचित हो सकते थे और वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिये इंग्लैंड की टीम में अपने चयन की दावेदारी मजबूत कर सकते थे।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी जैक्स के स्थान पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को लेने पर चर्चा कर रहा है।
 
ब्रेसवेल पहले कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं और दिसंबर की नीलामी में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। आरसीबी को आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करनी है। मई 2019 के बाद से अपने घरेलू मैदान बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका यह पहला मैच होगा।जैक्स ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मार्च 2023 में बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले जैक्स पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर टी20 और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके थे।(एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
मुंबई में बारिश शुरु, अभ्यास सत्र होगा रद्द, INDvsAUS मैच पर मंडराए बादल