चेन्नई टीम के फिर बुरे हाल, हैदराबाद के खिलाफ एक भी बल्लेबाज नहीं बना पाया पचास
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के बुरे हाल जारी है। 2021 की गत विजेता लगातार 3 मैच हारकर हैदराबाद के खिलाफ उतरी चेन्नई के लिए पहले पारी में कोई भी बल्लेबाज 50 के आंकड़े तक नहीं जा सका। मोइन अली ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। अंत में कप्तान जड़ेजा के आक्रामक प्रहार के कारण चेन्नई बमुश्किल 7 विकटों के नुकसान पर 154 रनों के लक्ष्य तक पहुंच पाया।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। चेन्नई ने 25 रन की अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। मोईन अली ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन की सर्वाधिक पारी खेली।
अम्बाती रायुडू ने 27 गेंदों में 27, कप्तान रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 23, ऋतुराज गायकवाड ने 13 गेंदों में 16 और रोबिन उथप्पा ने 11 गेंदों में 15 रन बनाये। महेंद्र सिंह धोनी छह गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए।हैदराबाद की तरफ से वाशिंगटन सुन्दर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट हासिल किये।