शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Mumbai Indians and Chennai Super Kings trolled for the winless streak
Written By
Last Modified: रविवार, 10 अप्रैल 2022 (16:18 IST)

कुल 9 ट्रॉफियां जीतने वाली चेन्नई और मुंबई की लगातार चौथी हार, ट्विटर पर बना जमकर मजाक

Rohit sharma and MS Dhoni
कुल 9 ट्रॉफियां जीतने वाली दो टीमें चेन्नई और मुंबई इस सत्र में लगातार चौथा मैच हार गई हैं। दोनों टीमें ऐसी लग ही नहीं रही है जैसी पहले लगती थी। हालांकि मुंबई और चेन्नई के लिए रास्ता खत्म नहीं हुआ है लेकिन यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।

ऐसा नहीं है कि इससे पहले मुंबई और चेन्नई ने इन स्थितियों से वापसी नहीं की है। लेकिन तब टीम अलग थी। अब दोनों ही टीम का संयोजन बिगड़ा हुआ सा लग रहा है।

मेगा नीलामी है बड़ा कारण

दोनों टीमों के लचर प्रदर्शन का एक बड़ा कारण मेंगा नीलामी बताया जा रहा है। दोनों टीमों के कुछ अहम खिलाड़ी दूसरी फ्रैंचाइजी में चले गए हैं। खासकर मुंबई इंडियन्स के ओपनर क्विंटन डि कॉक और गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट लखनऊ और राजस्थान चले गए हैं। वहीं चेन्नई को इसके अलावा अतिरिक्त झटका दीपक चाहर की गैरमौजूदगी से लगा है। वह आधे आईपीएल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे। उस पर कुछ खिलाडि़यों का फॉर्म भी खराब है जैसे चेन्नई से ऋतुराज गायकवाड़ तो मुंबई से रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर दोनों टीम ट्विटर पर खासी ट्रोल हुई।


हार के बाद डगमगा गया है चेन्नई का आत्मविश्वास : फ़्लेमिंग

यह सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक सबसे ख़राब सीज़न साबित हुआ है। अब तक के आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऐसी ख़राब शुरुआत कभी नहीं की। चेन्नई को अपने पहले चारों मुक़ाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा है। टूर्नामेंट में चेन्नई की उम्मीदों को जीवित रखने को लेकर चर्चा भी शुरु हो गयी है।

शनिवार को सनराइज़र्स के हाथों मिली आठ विकेट की करारी हार के बाद टीम के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग की प्रतिक्रिया सामने आयी है। जिसमें उन्होंने यह बात स्वीकारी है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे का आत्मविश्वास डगमगाने लगा है। फ़्लेमिंग ने कहा, "संक्षिप्त में, हमें बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग सभी क्षेत्रों में सुधार करने की ज़रूरत है।"

फ़्लेमिंग ने कहा, "शायद हर पहलू (खेल के) एक चिंता का विषय है। हम एक तरह से सीख रहे हैं। हमारे पास खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में कुछ समस्याएं हैं, और कुछ क्षेत्रों में थोड़ी कम शक्ति है।" उन्होंने आगे कहा कि "हम कोई मैच नहीं जीत रहे हैं। किसी भी गेम को जीतने के क़रीब नहीं पहुंचने के कारण, आपको थोड़ा आत्म-संदेह होता है, और खिलाड़ियों को थोड़ा निरसता आती है। इसलिए हमें बस यह सब ठीक करना है और लय को वापस प्राप्त करने की कोशिश करनी है और टूर्नामेंट में वापस आना है।"

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सुपर किंग्स को झटका लगा था। दीपक चाहर, जिन्हें उन्होंने मेगा नीलामी में 14 करोड़ रूपए में ख़रीदा था, वह अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं। इसके बाद एडम मिल्न ने भी केकेआर के ख़िलाफ़ खेले गए पहले मुक़ाबले के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह चयन के लिए उपलब्ध है या नहीं।

फ़्लेमिंग ने कहा कि "हम विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कामयबी हासिल नहीं कर पा रहे हैं। बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी, फील्डिंग में कमी रह रही है। आत्मविश्वास हासिल करने के लिए एक या दो अच्छे प्रदर्शन की दरकार होती है। लेकिन इस वक्त हम इसे हाशिल करने के मामले में काफ़ी पीछे चल रहे हैं। "

हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने की बेहद ज़रूरत है: रोहित

आईपीएल में लगातार चौथी हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा में कहा कि उनकी टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की बहुत जरूरत है।

रोहित ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली सात विकेट की हार के बाद कहा, '150 को स्कोर पर्याप्त नहीं था। सूर्यकुमार यादव ने अपनी बढ़िया बल्लेबाज़ी के सहारे हमें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । लेकिन आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी की। हमें अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने की बेहद ज़रूरत है।'

बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने अपनी टीम की तीसरी जीत के बाद कहा,' मुंबई एक मज़बूत टीम है, हमारे गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। हालांकि अंत में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाज़ी की। लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने कुल मिलाकर अच्छी गेंदबाज़ी की। अनुज रावत ने टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन कर दिखाया है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।'

प्लेयर ऑफ द मैच बने अनुज रावत ने कहा ,'मैं अब तक अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था । लेकिन 'कप्तान फाफ़ और विराट भैया ने मेरी बहुत मदद की। कोचिंग स्टाफ ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। '
ये भी पढ़ें
हॉकी महिला जूनियर विश्व कप सेमीफाइनल में भारत 0-3 से नीदरलैंड से हारा