मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Gujarat and Rajasthan to collide in gem of a clash
Written By

चौथी जीत के लिए भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स

चौथी जीत के लिए भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स - Gujarat and Rajasthan to collide in gem of a clash
मुंबई के डीवाए पाटिल स्टेडियम में दो पड़ोसी राज्य राजस्थान और गुजरात का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है। हाल ही में गुजरात का विजय रथ हैदराबाद ने रोका है और राजस्थान भी सिर्फ 1 ही मैच हारी है। दोनों ही टीम पहली बार आमने सामने हो रही है इस कारण कोई हेड टू हेड रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

दोनों ने अब तक खेले चार लीग मैचों में से तीन जीते हैं। राजस्थान जहां +0.951 के बेहतर नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं गुजरात +0.097 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर है। राजस्थान हालांकि आखिरी मैच जीत कर आ रहा है। उसने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में तीन रन से जीत दर्ज की थी, जबकि गुजरात को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान के खिलाड़ियों के पास है औरेंज और पर्पल कैप

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के फॉर्म का इस ही बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक ही टीम के पास फिलहाल ऑरैंज और पर्पल कैप है। औरेंज कैप फिलहाल आईपीएल में अपना पहला शतक लगाने वाले जॉस बटलर के पास है जिन्होंने 217 रन बना दिए हैं। इसके अलावा पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास जिन्होंने 11 विकेट निकाले हैं।

गुजरात की गेंदबाजी में है दम

हालांकि पिछले मैच में गुजरात के गेंदबाज चले नहीं थे लेकिन उनकी गेंदबाजी अब तक सटीक रही है। सिर्फ हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में ही गुजरात के गेंदबाजों ने 6 ओवरों में 42 रन दिए थे।अन्यथा पहले तीन मैचों में उनके लिए गए नौ विकेट सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार मुक़ाबलों में हासिल किए हैं। वहीं पावरप्ले में औसत (13.1) और गेंद प्रति विकेट (12) किसी भी टीम से बेहतर है। इस पड़ाव में 6.6 की इकॉनमी केवल राजस्थान रॉयल्स (6.2) के बाद आती है। और उनके सामने ऐसी टीम है जिन्होंने 18.2 औसत रन प्रति विकेट और 5.1 के रन रेट से इस पड़ाव में बल्लेबाज़ी की है।

दोनों ही टीमों में कमियां ढूंढना एक टेढ़ी खीर है। दोनों ही टीमों का टीम संयोजन बेहतरीन है। कल कोई बड़ा खिलाड़ी फ्लॉप हो जाए तो कह नहीं सकते लेकिन यह अब तक की आईपीएल की श्रेष्ठ 2 टीमें है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

रासी वैंन डेर डुसें दक्षिण अफ्रीका से अच्छा फॉर्म लेकर भारत आए थे। हालांकि यशस्वी जायसवाल की जगह खेलने वाले रासी पिछले मैच में फ्लॉप हो गए थे और सिर्फ 4 गेंदो पर 4 रन बना पाए थे। दूसरे मैच में वह मध्यक्रम कैसा संभालते हैं उस पर सबकी निगाहें होंगी।

राजस्थान के पास ऑलराउंडर्स की कमी है। रियान पराग फॉर्म में आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ना ही बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी से उन्होंने प्रभावित किया है।पिछले मैच में भी वह 1 छक्का लगाकर 4 गेंदो में 8 रन बना पाए थे। कल उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उनका भी यशस्वी जायसवाल जैसा पत्ता कट सकता है।

पिछले मैच में अंतिम ओवर के दबाव के बावजूद राजस्थान को जीत दिलाने वाले कुलदीप सेन पर कल बहुत फैंस की निगाहें होंगी। उन्होंने भले ही 4 ओवरों में 35 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया हो लेकिन लखनऊ के खिलाफ जो उन्होंने 15 रन बचाए वैसा ही कुछ प्रदर्शन वह गुजरात के खिलाफ दिखाना चाहेंगे।

डेविड मिलर को निचले क्रम में इतना मौका नहीं मिल रहा था लेकिन जब मौका मिल तो वह पिछले मैच में सिर्फ 12 रन बना पाए। उनके लिए फॉर्म में आना बहुत जरूरी है। डेविड मिलर मेगा नीलामी से पहले राजस्थान का हिस्सा थे इस कारण भी उन पर कई लोगों की निगाहें होंगी।

कुछ ऐसा ही इस टूर्नामेंट के बेस्ट फिनिशर बन चुके राहुल तेवितया के लिए कहा जा सकता है।3 मैचों को गुजरात के लिए खत्म कर चुके राहुल तेवतिया ने हार्दिक पांड्या से दबाव हटा दिया है। राजस्थान की ओर से अपना नाम बना चुके तेवतिया कल कैसा खेलेंगे यह देखने वाली बात होगी।

राशिद खान इस टूर्नामेंट में अपनी छवि के अनूरूप नहीं खेल पाए हैं। राशिद खान पर कल ना केवल निगाहें होंगी लेकिन खासा दबाव भी होगा क्योंकि टीम उनसे कम इकॉनोमी से ज्यादा विकेटों की अपेक्षा रखती है।

टीम इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रेसी वान डेर डुसेन, जिमी नीशाम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।
ये भी पढ़ें
MI vs PBKS IPL 2022 : 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हराया