मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Chennai register 1st win, defeat Bangalore by 23 runs
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (00:45 IST)

IPL 2022: लगातार 4 मैच गंवाने के बाद चेन्नई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, RCB को 23 रनों से रौंदा

IPL 2022: लगातार 4 मैच गंवाने के बाद चेन्नई ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, RCB को 23 रनों से रौंदा - Chennai register 1st win, defeat Bangalore by 23 runs
नवी मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की शुरुआत में लगातार 4 मैच गंवाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पहली जीत मिल गई है। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की आक्रामक पारियों के बाद महीश तीक्षणा की उम्दा गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हराया।
 
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई चेन्नई के लिए उथप्पा ने 50 गेंद में 88 और दुबे ने 46 गेंद में 95 रन बनाए जिसकी मदद से टीम ने 4 विकेट पर 216 रन का पहाड़ खड़ा किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 74 गेंद में 165 रन की साझेदारी की जो इस सत्र की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले अपने 200वें आईपीएल मैच में चेन्नई ने दो विकेट 36 रन पर गंवा दिए थे।
 
जवाब में आरसीबी 20 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए तीक्षणा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार और कप्तान रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
आरसीबी के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली ने फिर निराश किया जो एक ही रन बना सके । कप्तान फाफ डु प्लेसी (आठ) और सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (12) भी सस्ते में आउट हो गए । ग्लेन मैक्सवेल (26) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके ।शाहबाज अहमद ने 27 गेंद में 41 और सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 34 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 34 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके ।
 
इससे पहले उथप्पा और दुबे ने आरसीबी के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर धुना । उथप्पा ने अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाए जबकि दुबे ने आठ छक्के और पांच चौके जड़े ।
 
दोनों ने लीग में अपना व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर भी बनाया । गत चैम्पियन चेन्नई को लगातार चार हार के बाद एक जीत की सख्त जरूरत है ।
 
उथप्पा को जमने में समय लगा और पांचवें ओवर में उन्होंने अपना पहला चौका मोहम्मद सिराज को लगाया । इसके बाद अगले ओवर में आकाश दीप को छक्का जड़ा। उथप्पा और दुबे ने अगले ओवर में आकाश को एक एक चौका लगाया और दुबे ने लांग आन में ग्लेन मैक्सवेल को पहला छक्का लगाया ।
 
दोनों ने 11वें ओवर से हाथ खोलने शुरू किए और 15वें ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 133 रन तक ले गए । आखिरी पांच ओवर में 73 रन बने ।
 
दुबे ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की जमकर धुनाई करते हुए 13 रन निकाले । वहीं 13वें ओर में दोनों ने मैक्सवेल पर दबाव बनाकर 19 रन बनाए । उथप्पा ने 17वें ओवर में सिराज को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया ।
 
दुबे ने अगले ओवर में आकाश दीप को दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में 24 रन बने। उथप्पा शतक से चूक गए और 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। दुबे ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए । इससे पहले चेन्नई ने रूतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली (तीन) के विकेट जल्दी गंवाए। रविंद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके।
ये भी पढ़ें
चेन्नई को झटका, पीठ में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए दीपक चाहर