चेन्नई: भारतीय स्टार रोहित शर्मा ने कहा कि वह भाग्यशाली है जो ऐसे समय में क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर कई लोग अपनी मनपसंद गतिविधियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र की पूर्व संध्या पर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित ने जैव सुरक्षित माहौल के अंदर के जीवन के बारे में बात की जो कि कोविड-19 महामारी के कारण जरूरी बन गया है।
रोहित ने अपनी फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। कई लोग काम नहीं कर पा रहे हैं। वे वह काम नहीं कर पा रहे हैं जो उन्हें पसंद है। कम से कम हम भाग्यशाली हैं कि हम वह कर रहे हैं जो हमें पसंद है।
उन्होंने कहा, कम से कम मैं क्रिकेट खेलकर खुश हूं जो मुझे पसंद है। यदि हमें तालमेल बिठाना है तो ऐसा करना होगा। प्रयास करें कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं। आप जैव सुरक्षित वातावरण की इस जिंदगी को भी जानते हैं।
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2021
"It's nice to have that company around and have that bonding going."
Skipper Ro speaks on life inside the bubble and much, much more in our #MI catch-up! #OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 @ImRo45 pic.twitter.com/Msdh5jLWSA
मुंबई इंडियन्स शुक्रवार को पहले मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगा।
रोहित ने कहा कि देश की हाल में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत से भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने के लिये बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।
उन्होंने कहा, सारे विश्व ने देखा कि हमने आस्ट्रेलिया में क्या किया। हमने टीम के रूप में जो प्रदर्शन किया वह आनंददायक था। विशेषकर युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिन्होंने अभी टीम में जगह बनायी। उन्होंने जिम्मेदारी ली और महत्वपूर्ण अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसे देखना शानदार रहा।
रोहित ने कहा, यह आस्ट्रेलिया की बात थी और इसके बाद हमने भारत में इंग्लैंड का सामना किया और फिर इंग्लैंड को तीनों प्रारूपों में हराया। सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस को चावला से इस सत्र में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद
चेन्नई:मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि पीयूष चावला के कौशल से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी बल्कि उनका अपार अनुभव टीम में युवा स्पिनरों की मेंटोरिंग में भी उपयोगी होगा।
मुंबई इंडियंस ने हालिया नीलामी में 32 साल के चावला को टीम में शामिल कर अपने स्पिन विभाग को मजबूती दी।
मुंबई इंडियंस की अगुआई कर टीम को रिकार्ड पांच खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने टीम के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं। और मैं जानता हूं कि वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग में चाहते थे।
रोहित ने कहा, उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं। वह आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं। वह प्रारूप, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं।
"With his experience, I'm sure he'll be able to mentor all these spinners we have in the squad." - @ImZaheer
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2021
Our #OneFamily describe the qualities which Piyush Chawla will bring to our squad! #MumbaiIndians #MI #IPL2021 pic.twitter.com/EmJakZz7hU
चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था। 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो गत चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिये यह सचमुच अच्छा है।
मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि चावला के अनुभव से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी।
जहीर ने कहा, हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं। हमारे पास टीम में राहुल चहर भी हैं, जो युवा प्रतिभा है। पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी।(भाषा)