बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 100 commentators list out for IPL 2021
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (00:27 IST)

8 भाषाओं में 100 कमेंटेटर्स करेंगे IPL की लाइव कमेंट्री, पढ़िए पूरी लिस्ट

8 भाषाओं में 100 कमेंटेटर्स करेंगे IPL की लाइव कमेंट्री, पढ़िए पूरी लिस्ट - 100 commentators list out for IPL 2021
मुंबई:आईपीएल 2021 के आधिकारिक मीडिया धारक और मेजबान प्रसारक डिजनी इंडिया ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 100 कमेंटेटर्स के शानदार पैनल की घोषणा की है, जिसमें क्षेत्रीय और अंग्रेजी कमेंटेटर्स का मिश्रण शामिल है, जो दर्शकों और प्रशंसकों को उनकी पसंद की भाषा में लाइव कमेंट्री के साथ खेल का आनंद लेने का विकल्प देगा।
 
 
आईपीएल के 14वें सीजन में पहली बार अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली सहित सभी भाषाओं में आईपीएल कमेंट्री का लुत्फ उठाया जा सकेगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नया विकल्प मराठी फीड भी जोड़ा गया है।
 
स्पोर्ट्स, स्टार और डिज़नी इंडिया के प्रमुख संजोग गुप्ता ने कमेंट्री पैनल की घोषणा पर कहा, “ आईपीएल अपने 14वें सीजन के साथ वापस आ गया है और हम उन चेहरों के नामों की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, जो नौ समवर्ती लाइव आईपीएल फीड्स के मेगाकास्ट के लिए हमारे कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। हमारा प्रयास देश भर के प्रशंसकों तक पहुंचना, उनकी पसंद की भाषा में उनके साथ जुड़ना और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक अनुभव प्रदान करना है।

मैच के उत्साह को बढ़ाने और प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए इस वर्ष हमारे साथ सभी भाषाओं के क्रिकेट विशेषज्ञों का एक बड़ा पैनल है। हम यह भी मानते हैं कि कमेंट्री बॉक्स अब चार दीवारी तक सीमित नहीं है। आज हमारे पास ऐसी तकनीक है जो दुनिया भर के विशेषज्ञों को साथ जोड़ कर उन्हें लाइव कमेंट्री में योगदान देने और गेम को जीवंत बनाने में सक्षम बनाती है। यह तकनीक हमारे लिए कोरोना महामारी के कारण हम पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के बावजूद आईपीएल के लिए अब तक बेहतरीन कमेंटरी पैनल बनाने में उपयोगी साबित हुई है। ”
 
 
अंग्रेजी कमेंटेटर्स में: मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल स्लेटर, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, हर्षा भोगले, साइमन डॉल, म्पुमलेओ मंगवा, डेरेन गंगा, सुनील गावस्कर, मार्क निकोलस, अजीत अगरकर, निक नाइट, दीप दासगुप्ता, रोहन गावस्कर, लक्षमण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, अंजुम चोपड़ा, लिसा स्टालेकर, मेल जोन्स और एलन विल्किंस।
 
डग आउट कमेंट्री में: स्कॉट स्टायरिस, ब्रेट ली, डोमिनिक कॉर्क, ब्रायन लारा, ग्रीम स्वान, केविन पीटरसन, शेन वॉटसन, रॉस टेलर, डेल स्टेन, नासिर हुसैन (कुछ मैचों में अतिथि के रूप में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे)।
 
 
हिंदी कमेंटेटर्स में: आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, गौतम गंभीर, अजीत अगरकर, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, दीप दासगुप्ता, सुनील गावस्कर।
 
तमिल कमेंटेटर्स में: अभिनव मुकुंद, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, हेमांग बदानी, यो महेश, सदगोपन रमेश, राधाकृष्णन श्रीनिवासन, मुथुरामन आर, केवी सत्यनारायणन, आरजे बालाजी, कृष्णमाचारी श्रीकांत, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और रसेल आर्नाेल्ड।
 
 
कन्नड़ कमेंटेटर्स में: वेंकटेश प्रसाद, जीके अनिल कुमार, अखिल बालचंद्र, श्रीनिवास मूर्ति, भरत चिपली, विजय भारद्वाज, विनय कुमार।
 
तेलुगू कमेंटेटर्स में: वेणुगोपाल राव, आशीष रेड्डी, एमएसके प्रसाद, कौशिक एनसी, कल्याण कृष्ण और शशिकांत अवुलपल्ली।
 
बंगाली कमेंटेटर्स में: रणदेव बोस, जयदीप मुखर्जी, बोरिया मजूमदार, संजीव मुखर्जी, सरदिंदु मुखर्जी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, गौतम भट्टाचार्य और देबाशीष दत्ता।
 
 
मराठी कमेंटेटर्स में: विनोद कांबली, संदीप पाटिल, अमोल मजूमदार, स्नेहल प्रधान, कुणाल दाते, प्रसन्ना संत और चैतन्य संत।
 
मलयालम कमेंटेटर्स में: शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन, सीएम दीपक, सोनी चेरुवथुर, टीनू योहानन और रिपी गोमेज। (वार्ता)