मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan breaks record of back to back ton not eyes orange cap
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (13:07 IST)

गब्बर की दहाड़: पहली बार IPL में दो लगातार शतक, 5000 रन भी पूरे, अब निगाहें ऑरेंज कैप पर

गब्बर की दहाड़: पहली बार IPL में दो लगातार शतक, 5000 रन भी पूरे, अब निगाहें ऑरेंज कैप पर - Shikhar Dhawan breaks record of back to back ton not eyes orange cap
दु: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और साथ ही उन्होंने आईपीएल में 5000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। (PIC-UNI)
        
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 106 रन की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान अपने 5000 रन पूरे कर लिए। वह 169वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। शिखर का यह लगातार दूसरा शतक है और आईपीएल में लगातार दो शतक बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने हैं। शिखर ने शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाये थे। 
        
आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (5037), मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (5158), चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5368) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली (5759) हैं। शिखर के अब 5044 रन हो गए हैं ।
       
आईपीएल के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर दूसरे नंबर पर हैं। उनके दस मैचों में 465 रन हो गए हैं पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल (540) पहले नंबर पर हैं। दोनों में ही औरेंज कैप के लिए एक जबरदस्त जंग देखी जा सकती है क्योंकि धवन सिर्फ राहुल से 75 रन पीछे हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : रॉयल्स और हैदराबाद के बीच करो या मरो का मुकाबला