सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal
Written By
Last Modified: रविवार, 12 मई 2019 (18:44 IST)

पांच बार के चैंपियन नडाल मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में हारे

पांच बार के चैंपियन नडाल मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में हारे - Rafael Nadal
मैड्रिड। स्पेन में चल रहे मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पांच बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल आठवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास से शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में हार कर बड़े उलटफेर का शिकार हो गए।
 
दूसरी सीड नडाल ने इससे पहले स्स्तेफानोस को सभी तीन मुकाबलों में हराया था लेकिन मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में स्तेफानोस ने शानदार प्रदर्शन किया और  6-4, 2-6, 6-3 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
मुकाबले में पहला सेट स्तेफानोस ने अपना नाम किया था लेकिन नडाल के दूसरा सेट जीत कर मुकाबले में एक-एक की बराबरी कर ली। तीसरे सेट में स्तेफानोस ने बेहद आक्रामक खेल खेला और चौथे मैच अंक पर जीत अपने नाम कर ली।
 
क्ले कोर्ट पर तीसरे टूर्नामेंट में हारने के बाद नडाल ने कहा, यह मेरे लिए अच्छा दिन नहीं था। मैं जानता था कि अच्छा प्रदर्शन करना जरुरी है लेकिन मैं मुकाबले को नहीं जीत सका।
 
इस जीत के साथ स्तेफानोस सत्र के अपने चौथे एटीपी फाइनल मुकाबले में पहुंच गए है। रविवार को उनका फाइनल में मुकाबला विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा।

जोकोविच ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को कड़े संघर्ष  में 7-6, 7-6  से पराजित किया। जोकोविच अब वर्ष के अपने तीसरे खिताब से एक कदम दूर रह गए हैं।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 Live MI vs CSK Final : मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स मैच का ताजा हाल