• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Naomi Osaka
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (23:04 IST)

नाओमी ओसाका मैड्रिड ओपन टेनिस के दूसरे राउंड में

Naomi Osaka। शीर्ष वरीय ओसाका जीतीं, वांग मैड्रिड ओपन से बाहर - Naomi Osaka
मैड्रिड। शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, लेकिन वांग कियांग हारकर बाहर हो गई हैं।
 
21 साल की जापानी खिलाड़ी ने 2016 की मैड्रिड ओपन फाइनलिस्ट सिबुलकोवा को 2 घंटे तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-2, 7-6 (6) से हराया। उन्होंने क्ले कोर्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 एस लगाए। पहले सेट में आसान जीत के बाद हालांकि ओसाका को काफी संघर्ष करना पड़ा और अंतत: विश्व की 33वें नंबर की खिलाड़ी को टाईब्रेक में हराया।
 
दूसरे दौर में ओसाका का मुकाबला सारा सोरिबेस टोर्मो से होगा जिन्होंने स्पेनिश हमवतन लारा अरुआबारिना को 3 सेटों के संघर्ष में 6-4, 3-6, 6-1 से हराया। झेंग सेसाई 4 चीनी खिलाड़ियों में अकेली चीनी रहीं जिन्होंने पहले राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने 25 साल की हमवतन खिलाड़ी वांग यफान को 7-5, 7-6 (3) से हराया।
 
15वीं वरीय वांग कियांग को क्रोएशिया की डोना वेकिक ने 7-5, 6-4 से हराया। 1 अन्य मैच में झांग शुआई को यूक्रेन की कैटरीना कोजलोवा ने 6-3, 6-2 से हराकर बाहर किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेंदुलकर व लक्ष्मण को लोकपाल ने 14 मई को गवाही के लिए बुलाया