मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni Chennai SuperKings
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2019 (22:25 IST)

IPL 2019 : आलोचनाओं के बीच इस क्रिकेटर को मिला धोनी का साथ, बोले- मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं माही

Mahendra Singh Dhoni
कोलकाता। कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के पिछले मैच में अंपायर से बहस करने के मामले में भले ही आलोचना झेल रहे हो लेकिन टीम में उनके साथी खिलाड़ी इमरान ताहिर ने पूर्व भारतीय कप्तान को प्रेरणास्रोत बताया।
 
धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार की रात अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए। इस घटना के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने 2 बार के विश्व कप विजेता कप्तान की आलोचना की। धोनी पर हालांकि मैच का प्रतिबंध नहीं लगा, लेकिन उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।
धोनी के वैश्विक क्रिकेट अकादमी की कोलकाता में शुरुआत के मौके पर ताहिर ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि वे हर किसी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, एक शानदार कप्तान और मनुष्य। वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। मैं इसीलिए इस अकादमी से जुड़ रहा हूं। (भाषा)