बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2019 (20:13 IST)

खुशी है कि रसेल को गेंदबाजी नहीं करनी पड़ रही : फर्गुसन

Loki Ferguson
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल के सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का पूरा लुत्फ उठाया और वह इस बात से खुश हैं कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ रही। 
 
जमैका के इस विस्फोटकीय बल्लेबाज ने शुरुआती मैच में 19 गेंद में नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। 
 
न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह उन पारियों में से एक थी, जो मैंने नहीं देखी हैं। यह अविश्वसनीय थी। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि वह मेरी टीम में है और मुझे उसे गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती।’
ये भी पढ़ें
Live Score : दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव क्रिकेट मैच...