शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019 KKR v/s SR
Written By
Last Updated : रविवार, 24 मार्च 2019 (20:12 IST)

IPL 2019 : रसेल के तूफान में उड़ा हैदराबाद, कोलकाता ने 6 विकेट से मैच जीता

IPL 2019 : रसेल के तूफान में उड़ा हैदराबाद, कोलकाता ने 6 विकेट से मैच जीता - IPL 2019 KKR v/s SR
कोलकाता। आईपीएल 12 के दूसरे मैच में आज ईडन गार्डन पर क्रिकेट प्रेमियों को आंद्रे रसेल ने जो रोमांच की दावत दी, उसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। रसेल के 19 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 49 (4 छक्के 4 चौके) और नीतीश राणा के 47 गेंदों पर 68 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे, जिसमें डेविड वॉर्नर के 85 रन शामिल थे। मैच के हाईलाइट्‍स...

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से मैच जीता 
कोलकाता का स्कोर 19:4 ओवर में 183/4 
कोलकाता की जीत का जश्न स्टेडियम में शाहरुख खान, उषा उथ्थप ने मनाया
आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए (4 छक्के 4 चौके)
शुभमन गिल 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे (2 छक्के) 
शुभमन गिल ने छक्का लगाकर कोलकाता को जिताया
कोलकाता को अंतिम 3 गेंदों 5 रन की जरूरत 
 
आंद्रे रसेल ने ईडन पर मचाया 'कत्लेआम'
कोलकाता को अंतिम 6 गेंदों 13 रनों की जरूररत 
रसेल 18 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद
भुवनेश्वर के ओवर में रसेल ने 21 रन कूटे 
19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 169/4 
 
आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स में नई जान फूंकी
रसेल ने सिद्धार्थ कौल के ओवर में 2 छक्के उड़ाए
18 ओवर में कोलकाता का सकोर 148/4 
कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंदों में 36 रनों की जरूरत 
रसेल 12 गेंदों पर 27 रन ठोंक चुके हैं, शुभमन गिल 6 पर नाबाद
ईडन के टावर की लाइटें चालू, मैच शुरु होते ही राणा आउट
कोलकाता के सेट बल्लेबाज नीतीश राणा पैवेलियन लौटे
राणा ने 47 गेंदों पर 68 रन बनाए
राशिद खान ने राणा को पगबाधा करके अपना शिकार बनाया 
नीतीश राणा ने 8 चौकों के अलावा 3 छक्के जड़े 
27 गेंदों पर कोलकाता जीत से 64 रन दूर 
 
ईडन गार्डन पर एक टावर में आधी से ज्यादा लाइटें बंद
अभी भी मैच रुका हुआ है और लाइट चालू होने का इंतजार 
कोलकाता को 28 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत
कोलकाता के समर्थकों में निराशा घर करने लगी है 

खराब रौशनी के कारण आईपीएल में मैच रुका
ईडन गार्डन पर किसी टावर के खराब होने से मैदान पर रौशनी कम
 
15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/3 
नीतीश राणा 44 गेंदों पर 64 रन बना चुके हैं
नीतीश का साथ रहे रसेल दूसरे छोर पर 3 रन पर नाबाद
 
कोलकाता को जीत के लिए 36 गेंदों में 78 रनों की जरूरत 
14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 104/3 
नीतीश राणा 56 और आंद्रे रसेल 2 रन पर नाबाद
 
कोलकाता को बहुत बड़ा झटका, कप्तान दिनेश कार्तिक आउट
कार्तिक (2) को संदीप शर्मा ने भुवनेश्वर के हाथों कैच करवाया
12:4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 95/3 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा...
रॉबिन उथपप्पा 27 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट
सिद्धार्थ कौल ने उथप्पा के डंडे बिखेरे
उथप्पा के आउट होते ही ईडन गार्डन पर सन्नाटा
11.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 87/2 
 
11 ओवर पूरे हो चुके हैं, कोलकाता का स्कोर 85/1 
कोलकाता को शेष 54 गेंदों में जीत के लिए 97 रनों की दरकार
 
10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 70/1 
नीतीश राणा 37 और रॉबिन उथप्पा 25 रन पर नाबाद 
8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 60/1 
नीतीश राणा 30 और रॉबिन उथप्पा 22 रन पर नाबाद
 
राशिद खान की गेंद पर उथप्पा का लड्‍डू कैच यूसुफ पठान ने छोड़ा
रॉबिन उथप्पा को 21 रनों पर जीवनदान मिला
 
6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 47/1 
नीतीश राणा 23 और रॉबिन उथप्पा 17 पर नाबाद 
 
5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 40/1
नीतीश राणा 21 और उथप्पा 12 रन पर नाबाद
 
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका
क्रिस लिन 7 रन पर आउट
शाकिब की गेंद पर लिन को राशिद खान ने लपका
2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 7/1 
 
20 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 181/3
विजय शंकर 40 और मनीष पांडे 8 रन पर नाबाद
विजय शंकर ने 24 गेंदों का सामना किया
शंकर ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य
 
19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर  170/3 
विजय शंकर 20 गेंदों पर 31 रन बना चुके हैं
दूसरे छोर पर मनीष पांडे 6 रन पर नाबाद हैं 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट आउट..
आंद्रे रसेल ने यूसुफ पठान के डंडे बिखेरे
यूसुफ पठान टीम के लिए सिर्फ 1 रन ही बना सके
17.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 152/3 
 
17 ओवर पूरे होने पर हैदराबाद का स्कोर 149/2 
विजय शंकर 17 और यूसुफ पठान 1 रन पर नाबाद
मैच की शेष 18 गेंदों में हैदराबाद कितना स्कोर खड़ा करता है, यह देखना दिलचस्प होगा
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, वॉर्नर आउट..
16वें ओवर की अंतिम गेंद पर वॉर्नर 85 रनों पर आउट हो गए
आंद्रे रसेल की गेंद पर वॉर्नर का दर्शनीय कैच उथप्पा ने लपका
16 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 144/2 
 
15 ओवरों में हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 134 रन बनाए 
डेविड वॉर्नर 77 और विजय शंकर 12 रन पर नाबाद 
 
14 ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 129/1 
डेविड वॉर्नर 75 और विजय शंकर 10 रन पर नाबाद 
वॉर्नर ने अब तक 45 गेंदों का सामना किया है
डेविड वॉर्नर ने 9 चौके लगाए हैं जबकि 2 छक्के उड़ाए 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा
35 गेंदों पर 39 रन बनाने वाले बेरिस्टो आउट
पीयूष चावला ने बेरिस्टो को बोल्ड करने में सफलता पाई
12.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 118/1 
 
हैदराबाद की तूफानी शुरुआत से कोलकाता नाइट राइडर्स हतप्रभ 
12 ओवरों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 112/0
डेविड वॉर्नर 69 और बेरिस्टो 38 रन पर नाबाद 
 
11 ओवर का खेल खत्म हो गया है और हैदराबाद का कोई विकेट नहीं गिरा
हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए हैं
डेविड वॉर्नर 64 और बेरिस्टो  33 रन बनाकर क्रीज पर हैं
कोलकाता का कोई भी गेंदबाज वॉर्नर को रोकने में नाकाम 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का 9 ओवर के बाद बिना कोई विकेट खोए 82
डेविड वॉर्नर का अर्द्धशतक, 31 गेंदों पर बनाए 53 रन
 
5 ओवरों के बाद सनराइजर्स का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 43 रन  
वॉर्नर 25 और बेरिस्टो 14 रन बनाकर क्रीज पर
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का ताजा हाल