शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Andre Russell
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (23:54 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे के लिए आंद्रे रसेल की विंडीज वनडे टीम में वापसी

Andre Russell
सेंट जॉर्ज। विंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और 5वें एकदिवसीय मैच के लिए कैरेबियाई टीम में चुना गया है।
 
यह 30 वर्षीय खिलाड़ी घुटने की चोट से जूझ रहा है। मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है। रसेल टीम में केमार रोच की जगह लेंगे, जो पीठ दर्द के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
 
ब्राउन ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण आंद्रे की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। 
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत अब भी चोटिल, टी20 सीरीज में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कप्तान