सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Amit Mishra in Delhi Capitals vs Sunrisers hyderabad match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (10:51 IST)

मैच जीतने के लिए अमित मिश्रा ने की घटिया हरकत, पकड़े गए, अम्पायर ने दी यह सजा

Amit Mishra
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मैच अमित मिश्रा ने मैच जीतने के लिए ऐसी घटिया हरकत कर दी जिससे दर्शक हैरान रह गए। अंपायरों को भी मिश्रा की यह हरकत रास नहीं आई और उन्हें आउट दे दिया गया। 
 
मैच का आखिरी ओवर चल रहा था, उस समय दिल्ली की टीम को 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। अमित मिश्रा स्ट्रा‍इक पर थे, वे गेंद मिस करने के बाद नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन उन्होंने पिच पर फील्डर के लिए बाधा उत्पन्न की जिस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मिश्रा खलील अहमद के थ्रो को रोकने के लिए विकेट के आगे आए थे।
 
हालांकि मिश्रा आईपीएल के इतिहास इस तरह आउट होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है। इससे पहले साल 2013 में युसूफ पठान को भी इस तरह से आउट दिया गया है।
 
ओपनर पृथ्वी शॉ (56) के शानदार अर्धशतक के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत के विस्फोटक 49 रन से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। 10 मई को इसी मैदान पर गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत ने दिखाई खेल भावना और चूक गए फिफ्टी