सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Western Iran earthquake
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 1 अप्रैल 2018 (21:48 IST)

पश्चिमी ईरान में भूकंप के तेज झटकों से 38 घायल

पश्चिमी ईरान में भूकंप के तेज झटकों से 38 घायल - Western Iran earthquake
दुबई। पश्चिमी ईरान में आज मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें 38 लोग घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई।

अर्द्धसरकारी संवाद समिति इस्ना ने मेडिकल आपात सेवाओं के प्रवक्ता मुज्तबा खालेडी के हवाले से बताया कि भूकंप से प्रभावित कर्मांशाह प्रांत के घायलों में से अधिकांश को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

संवाद समिति के मुताबिक घायलों में अधिकांश नाबालिग थे। इनमें कुछ को सिर में चोटें लगी थीं। उल्लेखनीय है कि गत नवम्बर में इसी इलाके में आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 8 हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। (वार्ता)