शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. webviral teacher posses as spiderman study fun
Written By

#webviral स्पाइडरमैन बन टीचर ने किया छात्रों को हैरान

#webviral स्पाइडरमैन बन टीचर ने किया छात्रों को हैरान - webviral teacher posses as spiderman study fun
अपने काम को पूरी लगन से करने का मन इंसान को नए नए आइडिया देता है। इसी धुन में एक शिक्षक बन गए स्पाइडरमैन ताकि पढ़ाई छात्रों के लिए मजेदार हो जाए। 


फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
मोजेज़ वैंक्वेज़, 26-साल के टीचर, को प्यार से स्पाइडर मॉय कहा जाता है। वह मैक्सिको के नेशनल ऑटोनोमस युनिवर्सिटे में साइंस पढ़ाते हैं। वह कॉलेज स्पाइडरमैन की ड्रेस में जाते हैं और इस तरह कम्प्यूटर साइंस को छात्रों के लिए फन एक्टिविटी बनाते हैं। 
 
वैंक्वेज़ की इच्छा छात्रों को झिलाउ किताबों और नोट्स से मुक्ति दिलाने की है। उन्हें इसकी प्रेरणा पीटर पार्कर से मिली, जो फिल्म में पार्ट-टाइम साइंस टीचर और फ्रीलांस फोटोग्राफर के रूप में काम करता है। वैंक्वेज का कहना है कि स्पाइडरमैन की ड्रेस के अलावा भी वे बहुत कुछ करते हैं जिससे पढ़ाई मजेदार बनती है। 
ये भी पढ़ें
सात शेयर आज के लिए