वाएने रूनी पर लगा दो साल का ड्राइविंग बैन
लंदन। ब्रिटेन की एक अदालत ने पूर्व फुटबॉल कप्तान वाएने रूनी पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को दो साल का ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया।
स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, पूर्वोत्तर इंग्लैंड के मेनचेस्टर के पास स्टॉकपोर्ट न्यायालय ने पूर्व स्ट्राइकर को शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया। इसके बाद उन पर दो साल का ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोर्ट ने रूनी पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के अलावा उन्हें बिना किसी वेतन के 100 घंटे काम करने का भी आदेश दिया है। टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि रूनी कोर्ट में पेश होते समय काले कपड़े पहने हुए थे।
खबरों के मुताबिक, रूनी ने अपने निवास स्थान चेशायर के निकट शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने एक बयान में कहा, मैं अपनी इस गलती के लिए माफी मांगता हू। यह पूरी तरह गलत है।
पूर्व फुटबॉलर रूनी को एक सितम्बर को अपने निवास स्थान चेशायर के निकट शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह हाल ही में मेनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर एवर्टन का हिस्सा बने थे। गत वर्ष नवंबर में रूनी शराब पीकर किसी की शादी में घुस आए थे।
31 वर्षीय रूनी ने गत माह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट के उन्हें टीम में वापस बुलाने के बावजूद रूनी ने राष्ट्रीय टीम को अलविदा कह दिया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 119 मैचों में 53 गोल किए। (वार्ता)