गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इराक में हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत, 71 घायल
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (13:56 IST)

इराक में हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत, 71 घायल

Iraq | इराक में हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत, 71 घायल
बगदाद। इराक के दक्षिणी शहर नजफ में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 71 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इराकी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सद्रेन स्क्वेयर पर बुधवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। 'बगदाद टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक इन हिंसक झड़पों में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 71 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
गौरतलब है कि शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र ने अक्टूबर से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों का शुरू में समर्थन किया था लेकिन राष्ट्रपति बरहाम सालिह की ओर से शनिवार को संचार मंत्री मोहम्मद तौफिक अलावी को देश का नया प्रधानमंत्री घोषित करने के बाद वे प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए हैं। शिया धर्मगुरु ने अलावी का समर्थन किया है जबकि प्रदर्शनकारियों ने उनके नाम को खारिज कर दिया है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर