रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US against N.Korea
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (09:17 IST)

उ.कोरिया के ‍खिलाफ दलों को मजबूत करेगा अमेरिका

उ.कोरिया के ‍खिलाफ दलों को मजबूत करेगा अमेरिका - US against N.Korea
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने से बौखलाए अमेरिका ने कहा है कि वह उ.कोरिया के खिलाफ प्रशांत सहयोगी दलों को और सुदृढ़ और मजबूत करेगा।                       
ह्वाइट हाउस के एक अधिकारी स्टीफन मिलर ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संदेश यही है कि हम उत्तर कोरियाई शासन से हाल के वर्षों में उपजी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को रोकने के लिए अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में प्रशांत क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण गठजोड़ को सुदृढ़ और मजबूत करने के लिए आगे बढ़ेंगे। 
           
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। हालांकि इसके बाद अमेरिका ने कहा था कि उत्तर कोरिया की मध्यम दूरी तक मार करने की क्षमता वाली इस मिसाइल के परीक्षण से उत्तरी अमेरिका को कोई खतरा नहीं है। (वार्ता)