रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Two ships collides in China
Written By
Last Updated :बीजिंग , रविवार, 7 जनवरी 2018 (12:45 IST)

चीन के तटीय इलाके में दो जहाजों की टक्कर

चीन के तटीय इलाके में दो जहाजों की टक्कर - Two ships collides in China
बीजिंग। चीन के पूर्वी तट पर एक तेल टैंकर के एक मालवाहक पोत के टकरा जाने की घटना में 32 लोगों के लापता होने की खबर है। लापता होने वालों में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल है।
 
परिवहन मंत्रालय ने खबर दी है कि पनामा का तेल टैंकर 136,000 टन तेल लेकर जा रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे हांगकांग के एक मालवाहक जहाज से तेल टैंकर के टकरा जाने के कारण इसमें आग लग गई। यह हादसा यांग्त्जी नदी के मुहाने से करीब 160 समुद्री मील की दूरी पर पूरब में समुद्र में हुई। लापता लोग तेल टैंकर चालक दल के सदस्य हैं।
 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि मालवाहक जहाज के चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया है। चीनी समुद्री अधिकारियों ने तलाश और बचाव अभियान के लिए आठ जहाजों को भेजा है।
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी समुद्री तलाश एवं बचाव केन्द्र के साथ समन्वय के बाद दक्षिण कोरिया ने एक तट रक्षक जहाज रवाना किया है और बचाव अभियान में सहायता के लिए एक विमान रवाना किया है। (भाषा) 
 
(भाषा)