डोनाल्ड ट्रम्प का दावा- हैकिंग पर 90 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट
न्यू यॉर्क। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कसम खाई कि 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद वह 90 दिनों के भीतर विस्तृत हैकिंग-निरोधी योजना लेकर आएंगे। उन्होंने यह दावा किया कि अमेरिका अपनी साइबर संपत्ति की सुरक्षा करने के लिए बहुत कम तैयार है, जिसके कारण रूस और चीन सहित विभिन्न देश उसकी ऑनलाइन प्रणाली में सेंध लगा पा रहे हैं।
पिछले छह महीने में अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ट्रम्प ने कहा, '90 दिनों के भीतर वह हैंकिग सुरक्षा और हम इसे कैसे रोक सकें इसपर विस्तृत रिपोर्ट लेकर आएंगे.. यह बिल्कुल नया फेनोमिना है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र को सभी लोग हैक कर पा रहे हैं। इसमें रूस और चीन सहित सभी लोग शामिल हैं।' ट्रम्प रूस सहित साइबर हैकिंग के मुद्दे पर विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि उनके शासनकाल में रूस के मन में अमेरिका के लिए ज्यादा सम्मान होगा। उन्होंने कहा, 'हमारे पास कोई रीसेट बटन नहीं है। हम साथ में अच्छे होंगे या नहीं होंगे। मैं आशा करता हूं कि हमारी आपस में बने, लेकिन हो सकता है ना भी बने, क्योंकि यह भी संभव है।(भाषा)