• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Truck carrying 100 monkeys crashed
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जनवरी 2022 (12:37 IST)

100 बंदरों को लादकर ले जा रहा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कुछ बंदर लापता

monkey
डेनविले (अमेरिका)। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में करीब 100 बंदरों को ले जा रहा एक ट्रक शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। राज्य की पुलिस ने बताया कि अधिकारी कम से कम 3 बंदरों की तलाश कर रहे हैं, जो वाहन से भाग निकले हैं।
 
पेनसिल्वेनिया राज्य पुलिस ट्रूपर एंड्रिया पेलाचिक ने 'डेली आइटम' को बताया कि जानवरों को ले जा रहा ट्रक मोंटूर काउंटी में दोपहर को मालवाहक ट्रक से टकरा गया और ट्रक एक प्रयोगशाला जा रहा था। अधिकारियों ने निवासियों से लापता बंदर दिखने पर राज्य पुलिस को सूचना देने को कहा है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसे में कोई व्यक्ति या जानवर घायल हुआ है या नहीं?
ये भी पढ़ें
प्र‍ियंका चोपड़ा से फि‍र सुर्खि‍यों में आई Surrogacy, आखि‍र क्‍या है यह, देश में क्‍यों बना इसे लेकर नया कानून