गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. train collision, governor, acciden
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:34 IST)

ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर में 31 मरे, 20 घायल

ईरान में दो ट्रेनों की टक्कर में 31 मरे, 20 घायल - train collision, governor, acciden
अंकारा। ईरान के उत्तरी-पश्चिमी प्रांत सेमनान में शुक्रवार तड़के दो ट्रेनों की टक्कर में 31 व्यक्तियों की मौत हो गई। ईरान की मीडिया का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सेमनान प्रांत के गवर्नर मोहम्मद रेजा खब्बाज ने सरकारी टीवी को बताया कि 31 मृतकों के शव की शिनाख्त की गई है और 70 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रेन स्टेशन पर रोकी गई थी।
 
सरकारी टेलीविजन ने ट्रेन दुर्घटना का जो फुटेज दिखाया है उसमें दो बोगियां जलती हुई दिखाई गई हैं। दुर्घटना एक चलती ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से टकरा जाने के कारण हुई। दुर्घटना शहरौद शहर हफ्तखां स्टेशन पर हुई। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
‘स्लीप मोड में भी कम्प्यूटर को बचाएगा नया सॉफ्टवेयर’