रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Surgical mask stolen from French hospital
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (08:37 IST)

Corona virus: फ्रांस के अस्पताल से 2000 सर्जिकल मास्क हुए चोरी

France
मार्से। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच फ्रांस के दक्षिण में स्थित मार्से शहर के एक अस्पताल से तकरीबन 2,000 सर्जिकल मास्क चोरी होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मार्से के अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मास्क अस्पताल के उस भाग से चोरी हुए हैं, जहां केवल सर्जरी के लिए मरीज और चिकित्साकर्मियों को ही जाने की अनुमति है।
 
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ने दोषियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक आंतरिक जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में सुचारु रूप से ऑपरेशन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क हैं। अस्पताल में और मास्क मंगाए गए हैं और मास्क और सेनिटाइजिंग जेल की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं।