सोमालिया में आत्मघाती हमला, पूर्व विदेश मंत्री समेत 9 लोगों की मौत
सांकेतिक फोटो
नैरोबी (केन्या)। सोमालिया की राजधानी में बुधवार को राष्ट्रपति आवास के समीप इस्लामिक चरमपंथियों ने आत्मघाती कार बम से हमला कर दिया, जिसमें पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
इलेब राष्ट्रपति के मौजूदा सलाहकार हैं। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमले में अन्य 13 लोग घायल हो गए जिनमें से ज्यादातर सैनिक हैं।
सोमालिया में मौजूद चरमपंथी समूह अल शबाब ने मोगादिशू में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि उसने सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया।