शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बहरीन में मोदी की कृष्ण आराधना, 200 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2019 (13:36 IST)

बहरीन में मोदी की कृष्ण आराधना, 200 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन

Shri Krishna temple in Bahrain | बहरीन में मोदी की कृष्ण आराधना, 200 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन
मनामा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्रीकृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर की परियोजना का शनिवार को शुभारंभ किया। मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य इस साल आरंभ किया जाएगा।
 
मनामा स्थित इस 200 साल पुराने मंदिर का 42 लाख डॉलर की लागत से 45 हजार वर्गफुट क्षेत्र में 3 मंजिला भवन के साथ नवीनीकरण किया जा रहा है। मोदी शनिवार को यहां पहुंचे थे। मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
ये भी पढ़ें
अरुण जेटली को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन