• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shooting at Washington State High School
Written By
Last Modified: रॉकफोर्ड , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (07:58 IST)

हाईस्कूल में गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल

हाईस्कूल में गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल - Shooting at Washington State High School
रॉकफोर्ड। अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में एक हमलावर ने गोलीबारी कर एक व्यक्ति की जान ले ली जबकि तीन अन्य को घायल कर दिया।
 
स्पोकान फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने कहा कि रॉकफोर्ड के फ्रीमैन हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया। तीनों की हालत स्थिर है।
 
‘द स्पोक्समैन-रीव्यू’ अखबार की खबर के अनुसार रॉकफोर्ड स्पोकान काउंटी के दक्षिण में है। काउंटी के शेरिफ ओजी क्नेजोविक ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
काशी में संजय दत्त ने किया माता-पिता का पिंडदान