गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Seoul
Written By
Last Modified: सोल , शनिवार, 20 जनवरी 2018 (11:37 IST)

सोल के होटल में आग लगाई, 5 की मौत

सोल के होटल में आग लगाई, 5 की मौत - Seoul
सोल। सोल के एक होटल में आग लगाई जाने की घटना में शनिवार को 5 लोग मारे गए और 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक व्यक्ति दोमंजिला होटल में कमरा नहीं दिए जाने से नाराज था और गुस्से में वह पास के सर्विस स्टेशन से कम से कम 10 लीटर पेट्रोल लाया और उसे ग्राउड फ्लोर में डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि आरोपी शराब पिए हुए था और इसीलिए उसे होटल में कमरा देने से इंकार किया गया था।
 
पडोसियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आरोपी की पहचान यू के रूप में की गई है और वह 53 वर्ष का है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दावोस यात्रा का लक्ष्य देश की आर्थिक विकास को गति देना : मोदी