गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian school children, Attack on students
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (19:32 IST)

स्कूल में छात्र ने कुल्हाड़ी से बच्चों पर किया हमला

स्कूल में छात्र ने कुल्हाड़ी से बच्चों पर किया हमला - Russian school children, Attack on students
मॉस्को। रूस में दक्षिण साईबेरिया के एक स्कूल में एक किशोर ने कुल्हाड़ी से वार कर 5 बच्चों एवं 1 शिक्षक को घायल कर दिया।
 
रूसी जांच समिति ने बताया कि कक्षा 9वीं का यह छात्र शु्क्रवार को कक्षा 7वीं में घुस गया और उसने वहां बैठे बच्चों एवं शिक्षक पर हमला कर दिया। उसने कक्षा में आग लगाने के लिए एक बम भी जलाया तथा पकड़े जाने से पहले खुदकुशी का प्रयास भी किया।
 
हमलावर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसकी मंशा तत्काल पता नहीं चल पाई है। यह वारदात बुर्यातिया की क्षेत्रीय राजधानी उलानूडे के बाहरी इलाके सोसनोवी में हुई। इस हफ्ते यह ऐसी दूसरी घटना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महज सांस लेने से फैल सकता है फ्लू