गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russian company
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2017 (10:33 IST)

रूसी कंपनी ने पाकिस्‍तान को दिए एमआई 171-E असैन्य हेलीकॉप्टर

रूसी कंपनी ने पाकिस्‍तान को दिए एमआई 171-E असैन्य हेलीकॉप्टर - Russian company
मॉस्को (पीटीआई)। पाकिस्तान को रूस में निर्मित एक एमआई 171-ई असैन्य हेलीकॉप्टर प्राप्त हुआ है। इस वर्ष पाकिस्तान को इस तरह का यह दूसरा हेलीकॉप्टर मिला है, जो इस्लामाबाद और मॉस्को के बीच बढ़ते संबंधों के संकेत देता है। मीडिया में आई एक खबर में यह बात कही गई।
 
एमआई 171, एमआई 17 सैन्य मालवाहक हेलीकॉप्टर का असैन्य संस्करण है, जो पाकिस्तानी सेना को पहले से सेवाएं दे रहा है। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत ने दूसरे हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दिया था।
 
रूस की 'तास' समाचार एजेंसी ने रूसी हेलीकॉप्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंद्रेई बोगिनस्की के हवाले से कहा कि उन्हें भरोसा है कि किसी मिशन में तैनात किए जाने पर एमआई 171-ई शानदार सेवाएं देगा, चाहे उसे किसी भी अभियान में लगाया जाए। चिकित्सा आपातकाल में हेलीकॉप्टर को एंबुलेंस के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
'केंद्रीकरण' की होड़ में लगे हैं मोदी : उद्धव