शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uddhav Thackeray
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2017 (10:51 IST)

'केंद्रीकरण' की होड़ में लगे हैं मोदी : उद्धव

Uddhav Thackeray
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे 'केंद्रीकरण' की होड़ में लगे हैं। उद्धव ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की आलोचना भी की।
 
केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकारों में साझेदार शिवसेना के प्रमुख ने कहा कि सुधार जरूरी हैं, लेकिन असर की समीक्षा के लिए व्यक्ति को थमना भी चाहिए।
 
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सरकारी विज्ञापनों को देखकर किसी को भी लगेगा कि सब बढ़िया चल रहा है, लेकिन लोगों को जमीनी हकीकत परखनी चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वीसी ने कहा- जेएनयू में खड़ा किया जाए सेना का टैंक