मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rohingya Muslims
Written By
Last Modified: ढाका। , बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (07:32 IST)

रोहिंग्या मुद्दे पर बात करने के लिए ढाका में अपनी टीम भेजेगा म्यांमार

रोहिंग्या मुद्दे पर बात करने के लिए ढाका में अपनी टीम भेजेगा म्यांमार - Rohingya Muslims
रोहिंग्या मुसलमानों के बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह म्यांमार की एक टीम बांग्लादेश पहुंचेगी। इस संकट का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बीच एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
 
बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक ने रविवार को बताया कि टीम अगले हफ्ते की शुरुआत में आ रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग रोहिंग्या के मुद्दे पर काम करेंगे लेकिन उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।
 
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टीम का नेतृत्व म्यांमार के स्टेट काउंसलर कार्यालय के मंत्री क्यॉ टींट स्वे के करने की संभावना है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पृथ्वीराज चव्हाण का दावा, मोदी से खुश नहीं है आरएसएस