गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rajnath on Rafale
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (18:50 IST)

भारतीय सीमा में रहकर पाक में आतंकी शिविरों को तबाह कर देंगे राफेल

भारतीय सीमा में रहकर पाक में आतंकी शिविरों को तबाह कर देंगे राफेल - Rajnath on Rafale
न्यूयॉर्क। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वायु सेना में राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने से भारत को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए सीमापार नहीं जाना होगा। अब वह अपने देश से ही यह काम कर सकता है।
 
उन्होंने शिक्षण संस्थान एशिया सोसायटी में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत के सशस्त्र बलों के साहस तथा शौर्य की तारीफ की।
 
भारतीय रक्षामंत्री ने कहा कि अगर हमें आतंकी शिविरों को तबाह करना हुआ तो विमानों को पाकिस्तान ले जाने की जरूरत नहीं होगी। हम भारत से यह काम कर सकते हैं।
 
राजनाथ 18 दिसंबर को वाशिंगटन में होने वाली अमेरिका-भारत टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, मध्यप्रदेश में 2 सालों में 10000 से ज्यादा बलात्कार