गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rains and floods in Pakistan estimated to cause damage of 4.5 billion dollor
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 अगस्त 2022 (23:41 IST)

पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से 4.5 अरब डॉलर के नुकसान का अंदेशा

पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से 4.5 अरब डॉलर के नुकसान का अंदेशा - Rains and floods in Pakistan estimated to cause damage of 4.5 billion dollor
कराची। पाकिस्तान के कई इलाकों में असामान्य रूप से भारी बारिश होने और उसकी वजह से कई इलाकों में भीषण बाढ़ आने से चालू वित्त वर्ष में 4 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है।

भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप अभी जारी रहने से अर्थव्यवस्था को पहुंचे वास्तविक नुकसान का पूरी तरह अंदाजा लगा पाना मुमकिन नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23 फीसदी का अंशदान रखने वाले कृषि क्षेत्र के उत्पादन पर इसका गहरा असर पड़ना लाजिमी माना जा रहा है।

पाकिस्तानी समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हुए हादसों में करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों रुपए का साजो-सामान नष्ट हो चुका है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सरकार को कई हिस्सों में आपात-स्थिति का ऐलान भी करना पड़ा है।

इस समाचार पत्र ने जेएस ग्लोबल रिसर्च की एक शोध रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, हमारे शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, सरकार की तरफ से कुछ खास कदम नहीं उठाए गए तो बाढ़ और बारिश से चालू खाते का घाटा 4.4 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है जो जीडीपी का एक प्रतिशत होगा।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान को मजबूरी में 2.6 अरब डॉलर मूल्य का कपास और 90 करोड़ डॉलर मूल्य का गेहूं आयात करना पड़ सकता है। इसके साथ ही उसे एक अरब डॉलर मूल्य का वस्त्र निर्यात भी गंवाना पड़ सकता है। इस तरह कुल नुकसान करीब 4.5 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है।

पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को पहुंचा है। पिछले वित्त वर्ष में कपास की 80 लाख गांठों का उत्पादन हुआ था, लेकिन इस साल सिंध में भारी बारिश से इसकी फसल को खासा नुकसान हुआ है। फसलों के अलावा बारिश और बाढ़ में करीब पांच लाख मवेशियों की भी मौत हो गई है। इससे ग्रामीण आबादी पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और दूध की आपूर्ति भी बाधित होने का अंदेशा है।(भाषा)