• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Qassem Soleimani's funeral stopped
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (16:52 IST)

Qasem Soleimani के जनाजे में भगदड़ के बाद रुकी दफन की रस्म

Qassem Soleimani
तेहरान। ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani) के जनाजे में मंगलवार को मची भगदड़ के बाद दफन की रस्म को फिलहाल रोक दिया गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि सुलेमानी के जनाजे में मची भगदड़ में 35 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए। यह हादसा सुलेमानी के गृह नगर करमन में हुआ। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक भगदड़ के बाद लोगों को रोते-चिल्लाते देखा गया। कहीं शव दिखाई पड़ रहे थे तो कई जख्मी मदद के लिए पुकार कर रहे थे। 
 
हाल में इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।