गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Benjamin Netanyahu's bet backfired
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जून 2021 (16:41 IST)

नेतन्याहू का दांव उल्टा पड़ा, इसराइल में सरकार बनाने के लिए विरोधी दल हुए एकजुट

नेतन्याहू का दांव उल्टा पड़ा, इसराइल में सरकार बनाने के लिए विरोधी दल हुए एकजुट - Prime Minister Benjamin Netanyahu's bet backfired
यरुशलम। करीब 2 हफ्ते पहले जब इसराइल देश में सबसे बुरे सांप्रदायिक तनाव से जूझ रहा था, गाजा से रॉकेटों की बौछार हो रही थी, तब कौन सोच सकता था कि वामपंथी, दक्षिणपंथी और मध्यमार्गी जैसी विरोधी विचारधाराओं वाले दल अरब पार्टी के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने के लिए सहमत होंगे जो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से बेदखल करेगी।

हाल में जब लड़ाई तेज हुई तब सभी यह सोच रहे थे कि इससे इसराइल में सबसे लंबे समय तक पद पर रहे प्रधानमंत्री नेतन्याहू को सत्ता पर काबिज रहने के लिए थोड़ी और मोहलत मिल जाएगी क्योंकि उन्हें सत्ता से दूर करने के लिए बेचैन राजनीतिक दलों ने बातचीत से दूरी बना ली थी।

जब लड़ाई जारी रही तब विपक्षी गठबंधन की सरकार बनाने की जिम्मेदारी उठा रहे येश अतीद पार्टी के नेता याइर लापिद (57) और राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की सरकार बनाने की उम्मीद धूमिल होने लगी। हालांकि एक बिल्कुल ही अलग अंदाज में जिस व्यक्ति को सरकार बनाने की विपक्षी कवायद के पटरी से उतरने से सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा था वही इन ताकतों को एकजुट करने में सबसे अहम कड़ी भी बनकर उभरा।

यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि कई लोगों द्वारा इसराइल के डिवाइडर इन चीफ के तौर पर देखे जाने वाले 71 वर्षीय नेतन्याहू ही एक अलग अंदाज में अपने विरोधियों को एकजुट करने वाले भी साबित हुए, जिनके कारण इसराइल के इतिहास में जिन लोगों के एकसाथ आने की कल्पना भी नहीं की गई थी, वे राष्ट्रीय एकता की सरकार बनाने के लिए मिल गए।

लापिद द्वारा राष्ट्रपति रिवलिन को गठबंधन को एकजुट रखने में कामयाबी मिलने की खबर देने से घंटों पहले दैनिक ‘हारेट्ज’ के पत्रकार अंशेल प्फेफ्फर ने कहा, आज रात जो हुआ और विश्वास मत अगर होता है तो उसमें जितने भी दिन बचे हैं उससे पहले, यह एक ऐतिहासिक तस्वीर है। अरब-इसराइली पार्टी के नेता और जूइश-नेशनलिस्ट पार्टी के नेता एक साथ सरकार में शामिल होने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

उन्होंने राम पार्टी के प्रमुख मंसूर अब्बास की दक्षिणपंथी यामिना पार्टी के नेता नफ़्ताली बेनेट और मध्यमार्गी येश अतीद पार्टी के याइर लापिद की समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए एक तस्वीर भी अपने ट्वीट के साथ पोस्ट की।यह तस्वीर गुरुवार को हर किसी के बीच चर्चा का विषय थी और आने वाले दिनों में क्या होगा, इस पर ज्यादा तवज्जो दिए बगैर सभी मीडिया संस्थान इस ऐतिहासिक पल के बारे में बात कर रहे थे।

देश की 120 सदस्‍यीय संसद नेसेट में लापिद के पास 61 सांसदों के समर्थन के साथ बेहद मामूली बहुमत है, जबकि सामने चुनौतियां कई हैं, लेकिन उसे उम्मीद है कि यह बहुमत मजबूती के साथ कायम रहेगा, क्योंकि इसके पीछे 2009 से लगातार 12 सालों से देश की निर्बाध रूप से कमान संभाल रहे नेतन्याहू को हटाने का एकजुटता का उद्देश्य है।

नेतन्याहू इसराइल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने वाले नेता हैं, जिन्होंने देश के संस्थापक डेविड बेन गुरियन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। रोचक बात यह है कि नेतन्याहू को पद से हटाने के लिए एकजुट हुए लोगों में से एक तिहाई वैचारिक तौर पर उनके प्राकृतिक सहयोगी हैं और पूर्व में उनके करीबी सहयोगियों के तौर पर काम भी कर चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona से मरने वाले Reliance कर्मचारियों के परिजनों को मिलेगी 5 साल तक सैलरी