• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Donald
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (16:46 IST)

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक पहुंचे इराक, सैनिकों को दी क्रिसमस की बधाई

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक पहुंचे इराक, सैनिकों को दी क्रिसमस की बधाई - President Donald
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड, पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के बुधवार को अचानक इराक पहुंचे और अपने सैनिकों को क्रिसमस की बधाई दी। ट्रंप ने इराक पहुंचने पर पड़ोसी देश सीरिया से सैन्य बलों को वापस लेने के अपने फैसले का बचाव किया।


उन्होंने संघर्ष क्षेत्र के कमांडर-इन-चीफ के रूप में अपने पहले दौरे के वक्त घोषणा की कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पराजय के बहुत नजदीक है। राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के सूत्रों ने बताया कि ट्रंप दंपति ने क्रिसमस की देर रात इराक का दौरा किया और वहां अमेरिकी सैनिकों को उनकी सेवाओं, सफलता और बलिदान की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का इराक से सैनिकों की वापसी का कोई इरादा नहीं है। अमेरिका के इराक में अभी करीब 5 हजार सैनिक हैं, जो वहां की सरकार की आईएस के विरुद्ध संघर्ष में मदद कर रहे हैं। ट्रंप और इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी की बैठक रद्द कर दी गई। महदी के कार्यालय ने कहा कि यह बैठक किस तरह आयोजित की जाए, इस पर असहमति होने के कारण यह रद्द की गई।
ये भी पढ़ें
प्रयागराज कुंभ को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर, दुनियाभर से आएंगे करोड़ों श्रद्धालु