मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane crash in Switzerland
Written By
Last Updated :ज्यूरिख , रविवार, 5 अगस्त 2018 (21:48 IST)

स्विट्जरलैंड में भीषण विमान दुर्घटना, द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 20 की मौत

स्विट्जरलैंड में भीषण विमान दुर्घटना, द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 20 की मौत - Plane crash in Switzerland
ज्यूरिख। स्विट्जरलैंड के ग्रिसंस प्रांत में एक विंटेज विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 लोगों की मौत हो गई है।
 
पुलिस की प्रवक्ता एंतीना सेंती ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि विमान में सवार 20 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतकों में 11 पुरुष और नौ महिलाएं हैं। मृतकों में आस्ट्रिया का एक दंपति और उनका बेटा भी शामिल है।
 
जंकर जेयू52 एचबी-एचओटी विमान का निर्माण 1939 में जर्मनी में हुआ था। यह देश के पूर्वी हिस्से में पिज सेगनास पर्वत पर हादसे का शिकार हुआ। यह 3000 मीटर ऊंचा पहाड़ है। दुर्घटना 2,540 मीटर की ऊंचाई पर हुई है।
 
जर्मन भाषी अखबार ‘ब्लीक’ के मुताबिक, विमान ने देश के दक्षिण में स्थित तिचीनो से उड़ान भरी थी और इसे शनिवार दोपहर को ज्यूरिख के निकट ड्यूबेन्डॉर्फ़ हवाई क्षेत्र में उतरना था।
 
‘20 मिनट’ अखबार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विमान पूरा घूम गया था और एक पत्थर की तरह जमीन पर आ गिरा। मलबा बहुत छोटे इलाके में फैल गया। इससे संकेत मिलता है कि विस्फोट की वजह से दुर्घटना होने की संभावना नहीं है।
 
पुलिस ने पहले बताया था कि कि पांच हेलीकॉप्टर खोज एवं बचाव अभियान में लगाए गए हैं और घटनास्थल के हवाई क्षेत्र को रविवार को भी बंद रखा गया है।
 
एटीसी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि यह विमान जेयू-एयर कंपनी का था जिसका ताल्लुक स्विस वायु सेना से है।
 
जेयू-एयर ने अपनी वेबसाइट पर हादसे पर गहरा दुख जताया है और दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इसने कहा कि कंपनी ने उड़ान संचालन को बंद कर दिया है।
 
स्विट्जरलैंड के निडवाल्ड कैंटन के एक जंगल में भी एक पर्यटक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हादसे का शिकार होते ही विमान में आग लग गई थी और इसमें एक दंपति और दो बच्चे सवार थे। हादसे में बचा कोई भी शख्स अब तक नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें
चमौली में बादल फटने से चार लोग जख्मी, उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी