गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan worst performer in internet access
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (07:26 IST)

इंटरनेट के मामले में पाकिस्तान का प्रदर्शन सबसे खराब, साइबर क्राइम के 1 लाख से ज्यादा मामले

worst performer in internet access
Pakistan worst performer in internet access : पाकिस्तान वर्ष 2022 में इंटरनेट तक पहुंच और डिजिटल शासन प्रणाली के मामले में दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में से एक रहा है। हालांकि इंटरनेट पहुंच और समग्र शासन के मामले में, पाकिस्तान की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन दुनिया के संदर्भ में यह देश सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में से है।
 
'पाकिस्तान इंटरनेट लैंडस्केप 2022' शीर्षक वाली यह रिपोर्ट एक मानवाधिकार संगठन ‘बाइट्स फॉर ऑल’ द्वारा जारी की गई। रिपोर्ट में पिछले साल पाकिस्तान में मानवाधिकारों और सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकियों के बारे में बताया गया है।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट की पहुंच में वृद्धि के बावजूद, लगभग 15 प्रतिशत आबादी की अभी भी इंटरनेट और मोबाइल या दूरसंचार सेवाओं तक पहुंच नहीं है।
 
इसके अनुसार पाकिस्तान में साइबर अपराध में लगातार वृद्धि देखी गई। दिसंबर 2022 तक 100,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जो पिछले 5 वर्षों में सबसे अधिक थी। पाकिस्तान इंटरनेट पहुंच के मामले में एशिया के 22 देशों में सबसे निचले पायदान पर रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स करीब 60 फीसदी बढ़कर 31 लाख हो गए। इस वित्त वर्ष में इंटरनेट बैंकिंग लेन-देन में 51.7 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई, जो पाकिस्तान में डिजिटल वित्तीय सेवाओं के प्रति बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाता है।