शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan on Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (15:53 IST)

पाकिस्तान ने कहा, जाधव को सजा अभी नहीं

पाकिस्तान ने कहा, जाधव को सजा अभी नहीं - Pakistan on Kulbhushan Jadhav
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री  ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारतीय नागरिग कुलभूषण जाधव को अभी तुरंत सजा नहीं दी जाएगी और उसके पास इस सजा के खिलाफ अपील करने के लिए तीन मंच उपलब्ध हैं।
 
पाकिस्ती अखबार डॉन में प्रकाशित खबर के अनुसार आसिफ ने मंगलवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ के लिए काम करने वाले नौसेना अधिकारी को पिछले वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था और अदालत में साढ़े तीन महीने तक उस पर मामला चलने के बाद यह फैसला आया है। उन्होंने कहा कि जाधव पर भारत के लिए जासूसी, पाकिस्तान की अखंडता के खिलाफ काम करने, देश में आतंकवाद को प्रायोजित करने और देश को अस्थिर करने का प्रयास जैसे आरोप सिद्ध हुए हैं। 
 
आसिफ ने दावा किया कि सेना की अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 60 दिनों का समय है, इसके बाद भी वह सेना प्रमुख और राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका सौंप सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान आर्मी एक्ट, 1952 कि अधिनियम की धारा 131 के तहत, सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ 40 दिनों के भीतर अपील की जा सकती है। 
 
आसिफ ने इस मामले में भारत के उन दावों को भी खारिज किया जिसमें जाधव पर हुये मुकदमों को 'पूर्व-नियोजित हत्या' करार दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विमान से टकराया पक्षी, वाराणसी में आपात लैंडिंग