गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Osama bin Laden
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अगस्त 2018 (19:16 IST)

दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा के बेटे ने 9/11 विमान अपहर्ता की बेटी से शादी की

दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा के बेटे ने 9/11 विमान अपहर्ता की बेटी से शादी की - Osama bin Laden
लंदन। आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका में घातक 9/11 आतंकी हमला करने वाले विमान के अपहरणकर्ताओं के अगुवा रहे मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी की है। एक मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

 
गौरतलब है कि अल कायदा के प्रमुख रहे लादेन को अमेरिका ने मार गिराया था। ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने ओसामा के परिवार के हवाले से खबर दी है कि मारे गए अल कायदा नेता के परिवार वालों ने हमजा की अत्ता की बेटी से शादी की है।
 
अत्ता मिस्र का नागरिक और अमेरिकी एयरलायंस फ्लाइट 11 का पायलट थ। उसने सबसे पहले विमान अगवा किया और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर को निशाना बनाया था। इस घटना में विमान में सवार 92 लोग सहित करीब 1,600 लोग मारे गए थे।
 
ओसामा के सौतेले भाई अहमद और हसन अल अत्तास के हवाले से खबर दी गई है कि हमजा अल कायदा में एक वरिष्ठ पद पर है और उसका लक्ष्य अपने पिता की मौत का बदला लेना रहा है। गौरतलब है कि 7 साल पहले पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।
 
अमेरिकी नौसेना सील मई 2011 में ओसामा के एबटाबाद स्थित परिसर में घुसी और उसे (ओसामा) मार गिराया था। ओसामा वहां अपनी 3 पत्नियों के साथ रहता था। अमेरिकी हमले में हमजा का भाई खालिद भी मारा गया था। हमजा ओसामा की 3 जीवित पत्नियों में से एक खैरियाह सबर का बेटा है। 
 
अहमद अल अत्तास ने बताया कि हमने सुना है कि उसने (हमजा) मोहम्मद अता की बेटी से शादी कर ली है। उन्होंने बताया कि हम आश्वस्त नहीं हैं कि वह कहां है, लेकिन वह अफगानिस्तान में हो सकता है। (भाषा)