शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. not weared bra, fired from job
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 28 जून 2017 (12:44 IST)

उफ! ब्रा नहीं पहनी तो नौकरी से निकाल दिया...

उफ! ब्रा नहीं पहनी तो नौकरी से निकाल दिया... - not weared bra, fired from job
लंदन। पश्चिमी देशों में नियमों के प्रति काफी दुराग्रह है। इतना ही नहीं इन नियम-कायदों का शिकार व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है या फिर काफी समय तक आत्महत्या के बारे में सोचता रहता है। ब्रिटेन में नौकरी से निकालने की एक बहुत ही विचित्र वजह सामने आई है। 
 
क्या आप सोच सकते हैं कि ब्रा नहीं पहनकर काम पर जाने से किसी लड़की को नौकरी से निकाला जा सकता है? मगर ब्रिटेन में एक लड़की को इस हकीकत का सामना करना पड़ा। एक बार में काम करने वाली 22 साल की युवती केट हनाह का दावा है कि उसे ब्रा नहीं पहनने पर काम से निकाल दिया गया। केट को बुरा-भला कहा गया। अपने साथ हुई इस अपमानजनक घटना के कारण केट को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
 
विदित हो कि फेसबुक पर केट ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की सारी जानकारी एक पोस्ट में लिखी थी। केट ने पोस्ट के साथ ग्रे क्रू नेक पी वाली टीशर्ट की फोटो भी अपलोड की है जिस पर उसके बॉस ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, यॉर्कशायर के एक पब 'बर्ड ऐंड बीयर' में वह टीशर्ट पहन कर गई थीं जिस पर उसके बॉस के भाई ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सोशल मीडिया पर सच्चाई बताने पर उसे कानूनी कार्रवाई की धमकियां भी मिल रही हैं।
 
केट ने लिखा, 'मुझे नौकरी से निकाल दिया गया है क्योंकि मैंने ब्रा पहनने से इनकार कर दिया था। कल मेरी मैनेजर के भाई ने मुझ पर बेहूदा टिप्पणियां की थीं, मुझे बहुत असहज महसूस हो रहा था। मैं सदमे में थी कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है। यह सब कुछ जब हो रहा था तो मेरी बॉस भी वहां मौजूद थीं, बदकिस्मती से उन्होंने भी अपने भाई का साथ दिया और मुझसे कहा कि मैं बिना ब्रा पहने हुए काम करने नहीं आ सकती हूं। यह सब कुछ मुझसे तीन स्टाफ मेंबर्स के सामने कहा गया।
 
केट ने लिखा, 'मुझे मेरे शरीर से ही शर्म महसूस होने लगी, मेरे साथ जो छेड़छाड़ हुई उसका भी जिम्मेदार मुझे और मेरे टॉप को बताया गया। उन लोगों ने बिना ब्रा टीशर्ट पहनकर आने पर मुझे मूर्ख कहकर मजाक उड़ाया।'
 
एंप्लायर्स का कहना था कि यूनिफॉर्म का पालन करना कुछ भी गलत नहीं है, यह हमारी कार्यप्रणाली का ही हिस्सा है। दूसरी तरफ कई कर्मचारी इसके विरोध में 'ब्रा-लेस प्रोटेस्ट' करने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें
पोर्न के लिए शिक्षिका ने छोड़ दी नौकरी...