• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Netanyahu Enters Hamas Base, Reveals Three Goals Of Israels War On Gaza
Written By
Last Modified: यरूशलम , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (00:01 IST)

Israel Hamas War : गाजा पहुंचे इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू, सेना के जवानों को बताए युद्ध के 3 लक्ष्य

netanyahu
Netanyahu Enters Hamas Base : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में इजराइली नियंत्रण के स्पष्ट संकेत देते हुए रविवार को अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ हमास के शासन वाले इलाके में दाखिल हुए और इजराइली सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने ‘अंत तक’ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। नेतन्याहू ने कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी हासिल की और एक सुरंग का दौरा किया।
 
नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने वीर सैनिकों के साथ यहां गाजा पट्टी में हैं। हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, और अंत में हम उन सभी को वापस ले आएंगे। इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं : हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को छुड़ाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजराइल के लिए खतरा न बने।'
 
इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ तजाची ब्रेवरमैन और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक तजाची हानेग्बी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Tunnel Collapse: ऑपरेशन में सेना की एंट्री, वर्टिकल ड्रिलिंग होगी, 30 नवंबर तक चलेगा काम