• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Benjamin Netanyahu, Special Gift
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (19:16 IST)

प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू देंगे यह विशेष उपहार...

प्रधानमंत्री मोदी को नेतन्याहू देंगे यह विशेष उपहार... - Narendra Modi, Benjamin Netanyahu, Special Gift
यरुशलम। भारत की यात्रा पर गए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार भेंट करेंगे। नेतन्याहू अपने भारतीय दोस्त (प्रधानमंत्री मोदी) को समुद्री पानी को पीने लायक बनाने वाली प्रौद्योगिकी से लैस एक जीप भेंट करेंगे।
 
 
पिछले साल इसराइल के ओल्गा बीच पर दोनों नेताओं ने इस जीप से यात्रा की और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए साफ पानी पीया था। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि यह जीप भारत पहुंच चुकी है और अब इसे गुजरात में भुज भेजा जा रहा है।
 
सूत्रों ने बताया कि इस जीप से समुद्री जल को साफ करने का प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों देशों के प्रधानमंत्री 17 जनवरी को आईक्रिएट सेंटर से इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखेंगे। इस जीप की कीमत करीब 3,90,000 शेकल्ज या 1,11,000 डॉलर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अन्‍ना हजारे बोले, अब किसी को सत्ता का हित नहीं साधने देंगे...