• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexico helicopter accident
Written By
Last Modified: मैक्सिको सिटी , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (12:01 IST)

मैक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 2 की मौत

मैक्सिको में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, 2 की मौत - Mexico helicopter accident
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के दक्षिणी ओक्साका प्रांत में भूंकप से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृहमंत्री और गवर्नर को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जमीन पर खड़े 2 लोगों की मौत हो गई। लेकिन इसमें सवार सभी लोग आश्चर्यजनक रूप से बच गए।
 
गृहमंत्री नवाराते ने टीवी नेटवर्क टेलीविजा को बताया कि उस हेलीकॉप्टर में उनके साथ ओक्साका के गवर्नर एलीजांद्रों मुराट भी सवार थे और नीचे उतरते वक्त यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन इसमें सवार किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
 
इस बीच गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर के उतरते समय जमीन पर खड़े 2 लोग इसकी चपेट में आ गए। दरअसल गृहमंत्री और गवर्नर के अलावा अन्य अधिकारी मैक्सिको सिटी में भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने जा रहे थे। इस भूकंप में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन राजधानी और 4 अन्य राज्यों में लाखों घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मूषक पर कमलनाथ के 10 हजार फॉलोअर्स