गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. KNIFING in THE US,1 dead
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2017 (10:30 IST)

अमेरिका के बिग बाइ सुपरमार्केट में छुरेबाजी में एक मरा

KNIFING in THE US
ओल्ड लाइम (अमेरिका)। अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित बिग बाइ सुपरमार्केट में छुरेबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राज्य की पुलिस ने बताया कि छुरेबाजी की घटना ओल्ड लाइम के शॉपिंग प्लाजा स्थित बिग बाइ सुपरमार्केट में शनिवार दोपहर को हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
पुलिस ने बताया कि छुरेबाजी की खबर मिलने के बाद वे सुपरमार्केट पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति पहले से एक दूसरे को जानते थे। घायल व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से एक अस्पताल में ले जाया गया। दोनों व्यक्तियों की पहचान जारी नहीं की गई है। (वार्ता)