आखिर कमला हैरिस को क्यों आई अपनी मां की याद?
भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं। अमेरिका में हिंदू वोटर्स को प्रभावित करने के लिए कमला को पार्टी ने यह मौका दिया है। इस उम्मीदवारी के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर नए समीकरण बन रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने कहा कि जब पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी से उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पेशकश की तो उन्हें उस वक्त अपनी मां की याद आई।
कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत महिला हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
उनकी मां श्यामला गोपालन 1957 में स्नातक पूरा करने के बाद उच्च अध्ययन के लिए भारत से अमेरिका आई थीं। कई साक्षात्कारों में हैरिस ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं।
उनकी मां एक प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ थीं। हैरिस ने एक आयोजन में एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे तत्काल मां की आद आई कि वह मुझे देख रही हैं और वह क्या सोच रही होंगी' बता दें कि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर नामित हैं।