शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jeff Bezos' Blue Origin's second flight also successful
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (22:08 IST)

जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन की दूसरी उड़ान भी सफल, 90 साल के विलियम शैटनर ने की अंतरिक्ष यात्रा

jeff bezos
दुनिया के सबसे ज्यादा दौलतमंद लोगों में शुमार जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन ने आज एक और इतिहास रच दिया। ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट कैप्सूल की दूसरी उड़ान भी बेहद सफल रही। यह उड़ान वेस्ट टेक्सास के वैन हॉर्न कस्बे में ब्लू ओरिजिन लांच साइट वन से की गई।

खबरों के अनुसार, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट कैप्सूल की इस दूसरी उड़ान में 90 वर्षीय विलियम शैटनर ने अपने 3 अन्य यात्रियों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पूरी की। 90 वर्षीय विलियम शैटनर एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट और घुड़सवार हैं। यह यान भारतीय समय के अनुसार रात 8.20 बजे अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना हुआ।

इस यात्रा में विलियम शैटनर के अलावा ब्लू ओरिजिन की वीपी ऑड्रे पावर्स, फ्रांसीसी सॉफ्टवेयर कंपनी डैसो सिस्टम्स के उप-प्रमुख ग्लेन डे रीस और अर्थ ऑब्जरवेशन कंपनी प्लैनेट के सह-संस्थापक क्रिस बोशुईजेन शामिल हुए। इस यात्रा का लाइव टेलीकास्ट ब्लू ऑरिजिन की वेबसाइट या उसके यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया।
ये भी पढ़ें
वायरल : दिल छूने वाली मासूम उड़ान, पत्तों के पंखों से आसमान को छूने की चाहत